बीजेपी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष जय प्रकाश मंडल के नेतृत्व में प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना का निःशुल्क निबंधन शिविर का आयोजन कर लोगो का निबंधन करवाया, और केन्द्रीय योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक किया…
नोनीहाट (दुमका) अक्षय कुमार मिश्रा)
जरमुंडी प्रखंड के राजासिमरिया गांव के मोहली टोला में प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना के तहत निबंधन करने के लिए भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष जय प्रकाश मंडल के नेतृत्व में निःशुल्क निबंधन शिविर का आयोजन किया ।इस शिविर में मोहली समुदाय के सैकड़ो महिला-पुरूष का निबंधन कराया गया । शिविर में उपस्थित लोगों को जिला अध्यक्ष ने निबंधन से संबंधित प्रक्रिया को विस्तार से बताया
निबंधन कराने के लिए आवश्यक जरूरी कागजात:
वही बताया कि आवेदक अपना का आधार कार्ड, जो आधार लिंक से जुड़ा मोबाइल नंबर बैंक पासबुक, परिवार के सदस्यों का नाम, आधार नम्बर के साथ निबंधन किया जायेगा। प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना 17 सितंबर 2023 को विश्वकर्मा पूजा के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने शुभारंभ किया है। जय प्रकाश मंडल ने अपने संबोधन में कहा कि इस योजना में कुल 18 तरह के व्यवसाय को जोड़ा गया है । जैसे की कारपेंटर, नाव बनाने वाले,अस्त्र बनाने वाले , हथौड़ा और टूलकिट निर्माता , सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार, मोची, राजमिस्त्री, डलिया, चटाई , झाड़ू बनाने वाले, पारम्परिक गुडिया और खिलौना बनाने वाले, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी, मछली का जाल बनाने वाले है । योजना के सफल क्रियान्वयन से विश्वकर्मा समुदाय के लोगों को अपने कौशल को विकसित करने और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी ।
यह योजना गुरु शिष्य परंपरा को संरक्षण एवं विकास प्रदान करेगी । इस योजना में 13000 करोड रुपए खर्च होंगे। आवेदक को सबसे पहले निबंधन करना होगा । इस दौरान पांच दिवसीय प्रशिक्षण का प्रावधान किया गया है । प्रशिक्षण अवधि में ₹500 प्रति दिन के हिसाब से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले को दिया जाएगा साथ ही प्रशिक्षण के बाद उन्हें प्रमाण पत्र के साथ एक कार्ड भी दिया जाएगा । जो पहचान पत्र का काम आएगा । योजना के लाभार्थियों को ₹15000 रुपये की टूलकिट खरीदने के लिए राशि उपलब्ध कराया जाएगा । रोजगार करने हेतु ₹100000 रुपये मात्र 5ः ब्याज दर पर ऋण दी जाएगी । एक लाख ऋण वापस करने पर पुन: दो लाख तक का ऋण देने का प्रावधान है।
यह योजना भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जो पारंपरिक शिल्प कौशल को बढ़ावा देने और रोजगार के अवसर को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी । श्री मंडल ने कहा इस योजना से देश भर के एक बड़ा हिस्सा के लोग लाभान्वित होंगे।और लघु उद्योग को बढ़ावा मिलेगा जिससे भारत आत्मनिर्भर बनेगा । माननीय प्रधानमंत्री जी ने देश के लोगों से अपील की है कि उनके द्वारा उत्पादित सामानों को खरीदें । उन्होंने लोकल फ़ॉर फोकल की बात कही है ।इस मौके पर प्रज्ञा केंद्र संचालक प्रकाश कुमार मांझी, रंजीत यादव , प्रफुल्ल कुमार, के अलावे रंजीत मोहली , नागेश्वर मोहली,प्रकाश कुमार, विलास मोहली,रामधन मोहली,दिलीप कुमार मोहली, राजू मोहली,सिकन्दर मोहली, प्रमोद मोहली,सुदर्शन मोहली, मुकेश मोहली,महेंद्र मोहली,आदि समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।