Spread the love

पूर्व मुखिया के नेतृत्व में ग्रामीणों ने श्रमदान कर शुरू किया जर्जर हो चुकी सड़क का निर्माण…

सरायकेला संजय मिश्रा: सरायकेला प्रखंड अंतर्गत खरकाई नदी के माजना घाट पुल से तेलाई तक लगभग 15 किलोमीटर की सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। बताया जा रहा है कि खरकाई नदी के उस पार कई क्रेशर संचालित हैं, क्रेशर द्वारा भारी वाहनों का आवागमन उस रास्ते से कराया जाता है। दिन-रात भारी वाहन हाईवा, जेसीबी एवं ट्रैक्टर के परिचालन से सड़क पूरी तरह से जर्जर अवस्था में हो गई है।

Advertisements
Advertisements

बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दील हो चुकी उक्त सड़क मार्ग से आने-जाने में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को पूर्व मुखिया गणेश गागराई के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा श्रमदान कर सड़क का मरम्मत कार्य प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर कोल झारखंड बोदरा, आदित्य सोय, मुस्तफा अंसारी, सुमी कुई, जवनी सोय, बुधराम सोय, चंद्र मोहन सुरेन, गुड्डू पंडित, सुंदर बानरा एवं बाबलू पति की प्रमुख उपस्थिति में बताया गया कि लगभग 2 किलोमीटर तक ग्रामीणों द्वारा अपने श्रम से सड़क को मरम्मत करेंगे।

सड़क मरम्मत करने आए ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर क्रेशर संचालकों द्वारा दिन-रात हाईवा, जेसीबी एवं ट्रैक्टर का परिचालन कराया जाता है। जिसमें पत्थर एवं गिट्टी की ढुलाई की जाती है और नियमित रूप से भारी वाहन चलने के कारण सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गई है। इधर भाजपा के मुकुंद दास ने बताया कि क्रेशर संचालकों के विरुद्ध जल्द ही ग्रामीणों द्वारा आंदोलन चलाई जाएगी।

Advertisements

You missed