Spread the love

उषा मार्टिन ने बानपुर विद्यालय में छात्र-छात्राओं के बीव खेलकूद की सामग्री का किया वितरण, गांवों के विकास में शिक्षा की केंद्रीय भूमिकाः प्रिया बागची

रांची: (अर्जुन कुमार)   गांवों के विकास में शिक्षा की केंद्रीय भूमिका होती है। शिक्षा से लोगों को ज्ञान होता है और ज्ञान से विकास के नये आयाम खुलते हैं उक्त बाते उषा मार्टिन सीएसआर की मैनेजर प्रिया बागची ने बानपुर विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कहीं। द्यालय के बच्चों में खेलकूद एवं पढ़ाई में विशेष रूचि उत्पन्न करने के लिए सीएसआर की ओर से किताब का एक सेट, फुटबॅल, बाॅलीवाॅल, कैरमबोर्ड एवं अन्य खेल सामग्री दी गयीं।
प्रिया बागची ने कहा कि विद्यालय में एक सकारात्मक वातावरण है। इस माहौल को बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उपयोग किया जाना चाहिए। विद्यालय के शिक्षक जिस विपरीत परिस्थिति में कड़ी मेहनत एवं लगन के साथ अध्यापन कार्य कर रहे है, वह काबिलेतारीफ है।इस अवसर पर प्राचार्य आनंद कुमार साहु ने कहा कि बानपुर विद्यालय में 500 से अधिक विद्यार्थी है, लेकिन उनके लिए समुचित भवन, बच्चों को बैठने के लिए बेंच, टेबुल एवं किताबों की समस्या है। इसके बावजूद गांव वालों के साहस एवं सकारात्मक विचार के कारण ही बानपुर विद्यालय लगातार शिक्षा एवं खेलकूद में बेहतर करता जा रहा है। इसको विद्यालय समिति के अध्यक्ष जगन लिंडा ने कहा कि सुदूर वनप्रदेश में स्थित यह विद्यालय ग्रामीण एवं उषा मार्टिन के सहयोग से बेहतर कर रहा है। इसके विकास में सभी सहभागी बने, ताकि बच्चे और बेहतर कर सके। सीएसआर हेड मयंक मुरारी ने स्कूल को भविष्य में हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। इस अवसर पर शिक्षिका नम्रता प्रकाश, शिक्षक कुंज बिहारी महतो, कुंदन कुमार, विवेक कुमार, किरण कुमारी, इपिल स्मिता तिडू, गंगाधर मंुडा, नवीन कुमार, अनामिका झा, सरिका टोप्पो, पुरन चंद्र रजक, गुंजन उरांव, राधा कुमार, मनोज लिंडा, भुवनेश्वर महतो आदि के अलावा सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं।

Advertisements
Advertisements

You missed