Spread the love

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत भाजपा ने सरायकेला नगर में चलाया विशेष अभियान…

सरायकेला: संजय मिश्रा

सरायकेला। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत सरायकेला नगर भाजपा की ओर से विशेष अभियान नगर अध्यक्ष बद्री नारायण दारोघा के नेतृत्व में चलाया गया. जिसके तहत गांव एवं शहरों में घर-घर से मिट्टी संग्रह किया जा रहा है. बताया गया कि दिल्ली में बनने वाले अमृत वन के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा किए जा रहे मिट्टी संग्रह अभियान के तहत जिस घर में मिट्टी उपलब्ध नहीं है वहां से एक मुट्ठी चावल लिए जाएंगे या पांच तुलसी का पत्ता. आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भाजपा के द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है. सरायकेला नगर में इस विशेष अभियान के तहत कार्यक्रम की शुरुआत पटनायक टोला बजरंगबली मंदिर से की गई। जो शहर के पटनायक टोला, पुराना बस स्टैंड, दारगासाई, संजय चौक होते हुए गैरज चौक में समाप्त हुई।

मिट्टी को नमन एवं वीरों को वंदन का नारा लगाते हुए घर-घर मिट्टी संग्रह करने निकले भाजपा जिला अध्यक्ष विजय महतो ने कहा कि दिल्ली में अमृत वन का निर्माण हो रहा है। जिसमें देश के हर घर से एक चुटकी मिट्टी या चावल या 5 तुलसी के पत्ते लेने हैं. उन्होंने बताया कि इसे संग्रहित कर दिल्ली ले जाया जाएगा. पूरे देशवासी के सहयोग से भव्य अमृत वन का निर्माण वहां होगा. भाजपा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी गणेश महाली ने भाजपा कार्यकर्ताओं से घर-घर मिट्टी संग्रह कार्यक्रम में शामिल होने और लोगों को इस अभियान के बारे में जानकारी दी. इस दौरान आम लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते दिखे. भाजपा एसटी मोर्चा के केंद्रीय सदस्य सदस्य रमेश हांसदा ने कहा कि पार्टी के इस विशेष अभियान के तहत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के जरिए घर-घर जाकर एक चुटकी मिट्टी या चावल संग्रह किया जा रहा है. सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने कहा कि शहीदों के सम्मान में देश की राजधानी दिल्ली में बनने वाली अमृत वाटिका के लिए देश के हर नागरिकों की भागीदारी को सुनिश्चित किया जा रहा है। मनोज कुमार चौधरी ने उपस्थित सभी को ये शपथ दिलाई कि

“मैं शपथ लेता हूं कि देश की एकता और एकजुटता के लिए सदैव प्रयास करता रहूंगा। मैं शपथ लेता हूं कि राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों व दायित्वों का का पालन करूंगा। मैं शपथ लेता हूं कि मैं देश के गौरव के लिए प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर राष्ट्र की रक्षा, सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहूंगा।”

भाजपा नेता मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि मेरी माटी मेरा देश के तहत संग्रह हुए मिट्टी या चावल या तुलसी के पत्ते से बने कलश तीन से 13 अक्टूबर तक हर ब्लॉक में तैयार होंगे. जिसमें उस ब्लॉक के गांव की मिट्टी होगी. ब्लॉक में सामूहिक रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर एनसीसी कैडेट, एनएसएस, स्काउट, युवा, महिला, किसान आदि को शामिल कर शहीदों को सम्मान के साथ प्रदेश में कलश भेजने का कार्यक्रम किया जाएगा.

और 25 से 28 अक्टूबर तक सभी 263 ब्लॉक से आए अमृत कलश को प्रदेश मुख्यालय में सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित कर दिल्ली भेजा जायेगा. जिसमें सांसद, विधायक शामिल होंगे. 29 एवं 30 अक्टूबर को अमृत कलश को दिल्ली कर्तव्य पथ पर शहीदों के सम्मान में बनने वाली अमृत वाटिका में सम्मिलित किया जाएगा. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर से आए लोगों को संबोधित भी करेंगे. कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनोज कुमार चौधरी, सुदीप पटनायक, पिंकी मोदक, सोहन सिंह, राजकुमार सिंह, टोनी डालमिया, सुमित चौधरी, शुभम दास, ललन सिंह, ज्ञान रंजन आचार्य, छोटेलाल साहू, मंटू आचार्य, मलय साहू, गणेश महंती, अज्जू सारंगी, प्रेम मुखी, सार्थक आचार्य, सुजन दास, परशुराम कवि, चिरंजीवी महापात्र, बलाल हुसैन, चिन्मय महतो, रत्नेश्वर पटनायक, बीजू दत्ता, संतोष मुखी सहित अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed