Spread the love

vananchal24tvlive.com खबर का असर :

एनबीसी ईंट भट्टा द्वारा किए गए अतिक्रमण मामले को लेकर

सीओ ने किया जांच,कागजात जमा करने का दिया निर्देश…..

 

सरायकेला : नदी के अस्तित्व पर खतरा…….

SARAIKELA : संजय मिश्रा –  सरायकेला प्रखंड अंतर्गत सीनी के उकरी में स्थापित एनबीसी ईंट भट्टा द्वारा सरकारी जमीन व संजय नदी का अतिक्रमण करने का मामला तूल पकड़ने लगी है। सरायकेला के अंचल अधिकारी सुरेश प्रसाद सिंहा एनबीसी ईंट भट्टा पहुंचकर पूरे मामले की जांच की। उन्होने एनबीसी ईंट भट्टा द्वारा नदी किनारे डाले गए मिट्टी मुरुप को देखकर ईंट भट्टा के प्रति घोर नाराजगी प्रकट की।

सीओ ने एनबीसी ईंट भट्टा संचालक को अपने भट्टा व जमीन से संबंधित सारे कागजात के साथ रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया ताकि कागजात की जांच के पश्चात कारवाई की जा सके। बताते चलें कि वनांचल 24 टीवी लाइव द्वारा अपने बीते 12 जनवरी के संस्करण में इस समाचार को जनहित एवं प्रकृति हित में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। और वनांचल 24 टीवी लाइव इस पूरे मामले में स्थानीय जनता की आवाज बनकर सामने आया था।

जानकारी हो कि उकरी एवं संबंधित आसपास क्षेत्र के लोगो द्वारा पिछले दिनो अंचल अधिकारी को शिकायत करते हुए कहा गया था कि सीनी उकरी आकर्षणी मार्ग पर उकरी के समीप संजय नदी पर बने पुल के समीप एनबीसी ईंट भट्टा द्वारा सारे नियमो को ताक पर सरकारी जमीन व नदी का अतिक्रमण कर अपने व्यवसाय का लगातार विस्तार किया जा रहा है। जिससे नदी के अस्तित्व पर संकट खड़ा हो गया है।

ऐसे तो नदियो के संरक्षण को लेकर नदी के 100 मीटर के परिधि में अवैध निर्माण करना कानूनन जुर्म है। लेकिन उक्त ईंट भट्टा के समीप नदी किनारे सटकर मिट्टी मुरुप डाल कर अपने व्यवसाय को विस्तार कर नदी की चौड़ाई को कम करने का काम किया जा रहा है। इस दिशा में स्थानीय लोगो ने कई बार इसका विरोध कर चुके है लेकिन नतीजा सिफर रहा है।

Advertisements

You missed