ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनाई पांच सौ मीटर सड़क,स्थानीय विधायक से गुहार लगाई परंतु अब तक सड़क नहीं बनी
रह गई पगडंडी —-
सरायकेला: संजय मिश्रा
सरायकेला प्रखंड अंतर्गत मोहितपुर पंचायत के पानारोल में ग्राम प्रधान मंगल मार्डी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने श्रमदान से दलदल सड़क की मरम्मती की गई। ग्राम प्रधान ने बताया कि पानारोल से मधुपुर जाने के लिए लगभग 500 मीटर एक कच्ची सड़क है। आसपास की सारी सड़कों को बनाया गया परंतु यह सड़क पगडंडी ही रह गई है। जिसके कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानियां होती है। बरसात में 500 मीटर की यह सड़क दलदल हो जाती है। जिससे दो पहिया वाहन, साइकिल एवं पैदल से भी लोगों को आने जाने में काफी कठिनाइयों की सामना करना पड़ता है। स्थानीय विधायक को इस सड़क की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए इसे बनाने की गुहार लगाई गई थी परंतु अब तक सड़क नहीं बनी और पगडंडी ही रह गई है।
विगत कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से यह सड़क दलदल बन गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से निराश होकर स्वयं श्रमदान कर इस सड़क को बनाने का बीड़ा उठाया। रविवार को सभी गांव के लोगों ने मिलकर श्रमदान करते हुए इस सड़क को चलने लायक बनाया गया। समाजसेवी टुकलु मार्डी ने बताया कि सड़क पर पहले पथरीली मिट्टी डाली गई। इसे समतल कर ऊपर में क्रेशर का डस्ट डाला गया। जिससे सड़क चलने लायक बन गई। उन्होंने बताया कि सड़क की मरम्मत से लोगों को काफी हद तक राहत मिली है। परंतु जब तक सड़क की मजबूतीकरण एवं कालीका्रण नहीं किया जाएगा, लोग परेशानियां झेलते रहेंगे। सड़क मरम्मती में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान मंगल मार्डी, संजय मांझी बुद्धेश्वर टुडू, सानो मार्गी, विनोद टुडू, दुलु मार्गी, निस्को मार्डी समेत गांव के काफी संख्या में लोगों ने श्रमदान किया।