चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र में विभिन्न समस्यओं को लेकर ग्रामवसियों ने समीर मोहती के साथ किया बैठक, विभागों में चल रहे मनमानी पर अंकुश लगाने की अपील…
चाकुलिया : विश्वकर्मा सिंह – चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत नागानल कॉलोनी मे सोमवार की शाम ग्राम वासियों द्वारा एक संध्या कालीन बैठक बुलाई गई. इस बैठक में विधायक समीर कुमार मोहंती को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया. इस दौरान विधायक को गाँव की विभिन्न समस्या से अवगत कराया गया. विधायक ने अविलंब उसके समाधान का पहल शुरू कर दिया और बैठक स्थल से ही विद्युत विभाग, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी, अंचल अधिकारी से संबंधित कार्यों को अविलंब पूर्ण करने का पदाधिकारियों को आदेश दिया.
इस मौके पर तापस ओझा, विशाल बारिक, चंदन दास, कौशिक बेरा, गोपन पड़ीहारी, राजा बारिक,प्रिय गोपाल मंडल, गौतम शर्मा, तापस दास, रंजीत दास, प्रदीप दास, देवकुमार दुबे आदि उपस्थित थे.
