हाथीयों का आतंक से कुकड़ु और ईचागढ़ के ग्रामीण परेशान,एक घर को किया क्षतिग्रस्त…
चांडिल (विद्युत महतो) अनुमण्डल के कुकड़ु व ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन हाथियों द्वारा जान माल की क्षति पहुंचाई जा रही है। शाम ढलते ही हाथीयों का झुंड गांव में पहुंचकर घरों व फसलों को निशाना बनाया जा रहा है । हाथियों के उत्पात से ग्रामीण परेशान हैं।
वन विभाग के दस्ता द्वारा झुंड को जैसे ही क्षेत्र से भगाया जाता है वैसे ही हाथीयों का झुंड दुसरे गांवों के जंगलों में डेरा डाल लेते हैं। कुकड़ु प्रखंड क्षेत्र में हाथियों का झुंड अलग.अलग टुकड़ों में बंटकर विचरण कर रहे हैं। जिससे लोगों में भय का माहौल व्याप्त है। वहीं कुकड़ु प्रखंड क्षेत्र के तिरूलडीह में गुरुवार की देर रात को पुष्पा कालिंदी का घर को झुंड से बिछड़े एक हाथी ने तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। हाथी ने घर का एक दीवार को ढाह दिया। हांलांकि हाथी का क्षेत्र में विचरण करने से परिजन रात को सोने के लिए गांव के अंदर बने एक घर में चले गए थे। बताया जा रहा है कि इस जगह पर हमेशा हाथीयों का आना जाना लगा रहता हैए जिससे डर से लोग रात होते ही सोने के लिए सुरक्षित जगहों पर चले जाते हैं।
हाथीयों का भय इस कदर है कि लोग दिन भर अपने मकानों पर रहते हैंए खाना खाने के बाद रात को राम भरोसे अपने मकान को छोड़कर अन्य जगहों पर रात गुजारने के लिए जाना पड़ता है। वहीं पीड़ित परिवार के सुभाष कालिंदी ने बताया कि बीते रात को एक हाथी द्वारा घर को तोड़कर घर में रखे चावल आदि को चट कर गया।