Spread the love

बीसा टुंगरी के ग्रामीणों ने प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय पर किया धरना प्रर्दशन, माँ शारदा स्वयं सहायता समूह बीसा गुण्दली को दुबारा राशन वितरण की स्वीकृति कार्य को लेकर नाराजगी जताई ।

राँची/अनगड़ा  Arjun Kumar  : अनगड़ा प्रखंड के बीसा टुंगरी टोला के ग्रामीणों ने प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय में माँ शारदा स्वयं सहायता समूह बीसा गुण्दली को दुबारा राशन वितरण का कार्य को लेकर नाराजगी जताई । ग्रामीणों ने बताया माँ शारदा स्वयं सहायता समूह पूर्व में सरकार के द्वारा निलंबित किया गया था जो कि अब फिर से रिनिवल हो गया है ।

Advertisements
Advertisements

फिर से अब वो ग्रुप जनता का शोषण करेगा इसलिये उसे राशन वितरण का सेवा पुनः न दिया जाय । अनगड़ा प्रखंड विकास पदाधिकारी उत्तम प्रसाद ने बताया जो नागरिक माँ शारदा से राशन नहीं लेना चाहते हैं उनका दूसरा के पास ट्रांसफर कर दिया जाएगा ।

उप प्रमुख जयपाल हजाम ने उपस्थित बीसा गांव के नागरिकों बताया किसी के साथ अन्याय नहीं होगा । मौके पर अनगड़ा थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार व सैंकड़ो ग्रामीण मौजूद रहें ।

Advertisements

You missed