Spread the love

काशी साहू कॉलेज में स्वागत सह विदाई समारोह का किया गया आयोजन…

सरायकेला संजय मिश्रा:

Advertisements
Advertisements

सरायकेला। काशी साहू कॉलेज सरायकेला में इतिहास विभाग की ओर से स्वागत सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें स्नातक प्रथम वर्ष एवं स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष की विद्यार्थियों का धूमधाम से स्वागत किया गया। साथ ही स्नातक अंतिम वर्ष और स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को भारी मन से विदाई दी गई। स्वागत संबोधन करते हुए इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने कहा कि समारोह में विद्यार्थियों की अपार उपस्थिति कार्यक्रम की सफलता है।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ बी एन प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ करते हुए कहा कि विदा हो रहे छात्र हर कदम सफल होकर महाविद्यालय के नाम रोशन करें। कार्यक्रम में स्नातक के तीन टॉपर्स प्रथम सौम्या मिश्रा, द्वितीय राकेश कुमार महतो एवं तृतीय सुनीता कुमारी को तथा स्नातकोत्तर के तीन टॉपर्स प्रथम शिखा महतो, द्वितीय नीतेश कुमार मांझी एवं तृतीय गंगामानी महतो को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन इतिहास विभाग के विद्यार्थी रश्मि कोड एवं डेविड कुजूर ने किया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष डॉ बीके सिन्हा, डॉ कृष्णा प्यारे, डॉ सुप्रभा टूटी, डॉ गोपीनाथ पांडेय, प्रो चंद्रशेखर राय, प्रो लालती तिर्की, डॉ विनीता उरांव, आनंद मिंज, हर्षिता गुप्ता, गोसिया परवीन, गुलशन कुमार, डॉ प्रकाश सरकार, डॉ अर्जुन महतो, डॉ अर्चना सिंह, शिक्षकेत्तर कर्मचारी जयप्रकाश पाठक, प्रभाकर महतो, पवन कुमार, संजय उरांव सहित अन्य सभी उपस्थित रहे।

Advertisements