झारखंड विधानसभा की अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष ने की विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक
दुमका ब्यूरो रिपोर्ट
दुमका । झारखंड विधानसभा की अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष सह देवघर विधायक सुरेश पासवान ने मंगलवार को परिसदन दुमका में विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने विभागीय पदाधिकारियों को अपने प्रश्नों को समिति को लिखित में एवं सटीक उत्तर उपलब्ध कराने के निदेश दिया। समिति ने ग्रामीण विकास विभाग, सड़क, जल संसाधन, स्वास्थ्य, विद्युत, पंचायती राज, पर्यटन भूमि संरक्षण, विशेष प्रमंडल सहित कई विभागों की योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली। बढ़ती गर्मी को देखते हुए उन्होंने सुदूर क्षेत्रों में पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश संबंधित को दिया। इस दौरान उन्होंने जिलांतर्गत बनने वाले सड़को की जानकारी ली और निर्धारित समय अंतराल में पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक में पर्यटन स्थल को विकसित करने की बात भी कही गई। मौके पर उप विकास आयुक्त, निदेशक आईटीडीए, अपर समाहर्ता सहित अन्य विभिन्न विभाग के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
