Spread the love

विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल सरायकेला में परिवार कल्याण दिवस कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

उपलब्ध संसाधनों का समुचित उपयोग करते हुए जनसंख्या नियंत्रण की दिशा में कार्य करें: उप विकास आयुक्त…

सरायकेला: संजय मिश्रा । विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल सरायकेला परिसर में विश्व परिवार कल्याण दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बारतियार, सिविल सर्जन डॉ अजय सिन्हा, विधायक प्रतिनिधि सरायकेला विधानसभा सानंद कुमार आचार्य के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि हर साल 11 जुलाई को पूरे विश्व में जनसंख्या दिवस मनाया जाता है।

इस दिवस को मनाने का उद्देश्य है कि दुनिया के प्रत्येक व्यक्ति बढ़ती जनसंख्या की ओर ध्यान दें और जनसंख्या नियंत्रण में अपना योगदान भी अवश्य दें। उन्होंने कहा कि भारत में जनसंख्या वृद्धि के मुख्य कारण उच्च जन्म दर, अशिक्षा एवं अज्ञानता, बाल विवाह, अंधविश्वास आदि प्रमुख हैं। उन्होंने कहा कि उपलब्ध संसाधनों का समुचित उपयोग करते हुए कार्य योजना के तहत जनसख्या नियंत्रण की क्षेत्र में कार्य करें।

जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने अपने संबोधन में आम लोगों से अपील की और कहा कि लोग जनसंख्या नियंत्रण करने में सहयोग करें तथा स्थाई एवं अस्थाई साधन अपनाकर परिवार नियोजन को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अंतिम योग्य दंपति तक गर्भनिरोधक की पहुंच को सुनिश्चित किया जाना है, जिससे मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सके।

सिविल सर्जन डॉ अजय सिन्हा के द्वारा परिवार नियोजन की विधियों इसके लाभ इत्यादि के संबंध में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन से मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर को घटाया जा सकता है। परिवार नियोजन में पुरुष नसबंदी को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि परिवार स्वास्थ्य मेला 11 जुलाई से लेकर 10 अगस्त 2024 तक चलेगा, जिसमें सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य जाँच के साथ महिला बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी, कंडोम एवं माला-डी का वितरण किया जाना है।कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत विभिन्न क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले चिकित्सक, एएनएम एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को मंचासीन अतिथियों के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही नव विवाहित जोड़ो को परिवार नियोजन तथा स्वास्थ्य सम्बन्धित विभिन्न बिन्दुओ के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से “नई पहल किट” प्रदान किया गया।

Advertisements

You missed