Spread the love

उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में G20 (FLN) के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन…

 

सरायकेला Sanjay । जिला समाहरणालय स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई की अध्यक्षता में G20 (FLN) के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला मे उप विकास आयुक्त के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र सिन्हा, जिला शिक्षा अधीक्षक चार्ल्स हेम्ब्रम, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिप्रा सिन्हा, DRCHO डॉ अजय कुमार सिन्हा, REO अंबुजा कुमारी, ADPO प्रकाश कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, सभी बीपीओ, 4NGOs(IPEL, Piramal Foundation, Pratham, Abhivyakti Foundation, Jago Foundation) इत्यादि मौजूद रहे। G20 के अंतर्गत निपुण भारत मिशन बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान पर आधारित कार्यशाला में FLN के उदेश्य, लक्ष्य पर बिंदुवार चर्चा करते हुए इसके तहत किए जाने वाली गतिविधियों के बारे मे जानकारी दी गई। उप विकास आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि “सबसे पहले हमें इसकी रूपरेखा को ध्यान में रखते हुए काम करने की जरूरत है तभी हम स्कूल के बच्चों पर अपनी शिक्षा का प्रकाश जला सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय भाषा मे बच्चों के साथ इंट्रेक्ट करें।

 

ताकि बच्चे शिक्षक के साथ खुल कर अपनी बातों को रख सके उनकी बातों को समझ सकें। उन्होंने कहा कि जिले को सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने के लिए नीति के तहत कार्य करना होगा। कार्यक्रम में आशीष कुमार पिरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि ने बताया कि बच्चों में सामाजिक एवं भावनात्मक विकास का क्या योगदान है। सामाजिक एवं भावनात्मक विकास में अलग-अलग बिन्दुओं पर चर्चा की और बताया कि FLN की कार्यशाला में सामाजिक एवं भावनात्मक विकास का क्या योगदान है और स्थानीय भाषा को बढ़ावा देने के लिये piramal foundation क्या कार्य कर रहा है इस बिंदु पर भी चर्चा की।

Advertisements

You missed