Spread the love

वर्ल्ड नो टोबैको डे: तंबाकू के दुष्परिणामों के प्रति लोगों को डॉ ज्योति ने किया जागरूक…

सरायकेला (संजय मिश्रा) । वर्ल्ड नो टोबैको डे के दिन दन्त चिकित्सक डॉ ज्योति ने तंबाकू निषेध जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने बताया कि तंबाकू के सेवन से मुंह एवं फेफड़ों में कैंसर की बीमारी होती है। अभियान के दौरान तंबाकू से होने वाली बीमारी नुकसान एवं दुष्परिणामों के प्रति समाज में जन चेतना विकसित करने के उद्देश्य के लिए आदित्यपुर के कई जगहों पर पंपलेट (हैंड बिल) एवं नारों को लाउड स्पीकर के माध्यम से नशे के प्रति जागरूक किया. नारा दिया गया कि “हम सब ने ठाना है, तंबाकू छुड़ाना है” छोड़ो-छोड़ो बीड़ी गुटखा छोड़ो” के नारे लगाए गए।

इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक डॉ ज्योति ने तंबाकू उत्पादों के उपयोग ना करने हेतु शपथ दिलाया एवं युवाओं से अपील की कि धूम्रपान छोड़ें और तनावमुक्त जीवन जिए। इस वर्ष 2023 की थीम “हमें भोजन चाहिए, तंबाकू नहीं”, इस पर जोर दिया गया। सिगरेट एंड अदर टोबेको प्रोडक्ट अधिनियम (कोटपा) सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान निषेध है, कोटपा के नियमों का पालन कर तंबाकू पर नियंत्रण किया जा सकता है। अभियान में चंद्रवंशी समाज के कई सम्मानित लोग उपस्थित रहे

Advertisements

You missed