ईचापीड़ संयुक्त ग्राम सभा के बैनर तले 9 अगस्त को नीमडीह मैदान में मनाया जाएगा विश्व आदिवासी दिवस।
सरायकेला : संजय मिश्रा । राजनगर के डूब क्षेत्र ईचापीड़ संयुक्त ग्राम सभा के बैनर तले आदिवासी समाज की ओर से विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य पर आगामी 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसको लेकर मंगलवार को राजनगर प्रखंड के श्यामसुंदरपुर हाट मैदान में अध्यक्ष मारकोंडो बारी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित किया गया।
जिसमें निर्णय लिया गया कि हम आदिवासियों को एकता का परिचय देने के लिए विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाएगा, इसको लेकर सहमति बनी। वहीं बैठक में मौके पर उपस्थित दुबराजपुर के मांझी बाबा सुनील सोरेन, राजाबासा के ग्राम प्रधान रविंद्र समाड, कीता के मांझी बाबा दिकू राम मार्ड्डी, जादूडीह के ग्राम प्रधान मारकोंडो बारी, कोंडो सोय, उदय बंकिरा, रांसी चंपिया, मनोज पूर्ति, राजेश पूर्ति ने भी बैठक को संबोधित किया। बैठक में अन्य सभी लोग मौजूद रहे.