मेरा भारत-विकसित भारत@2047 विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में युवा प्रतिभागी लखींद्र नायक रहा अव्वल…
सरायकेला संजय मिश्रा:
सरायकेला। नेहरू युवा केंद्र सरायकेला-खरसावां के तत्वावधान नेहरू युवा केंद्र के सरायकेला कार्यालय में आयोजित मेरा भारत-विकसित भारत@2047 विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिला युवा अधिकारी क्षितिज की देखरेख में हिंदी और अंग्रेजी भाषा में 9 पुरुष एवं 23 महिला सहित कुल 32 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
जिसमें महिला महाविद्यालय सरायकेला के राजनीतिक विज्ञान की सहायक प्रोफेसर श्रीमती चंपा पॉल, केवीपीएसडी एसएस गर्ल्स हाई स्कूल सरायकेला के पोस्ट स्नातक शिक्षक विश्व रंजन त्रिपाठी एवं आईआरसी नेशनल एडवेंचर फाउंडेशन के दया शंकर मिश्रा के निर्णायक मंडली द्वारा सरायकेला प्रखंड के युवा प्रतिभागी लखींद्र नायक को प्रथम, काशी साहू कॉलेज सरायकेला के जयकुमार मुखी को द्वितीय एवं अभिषेक को तृतीय स्थान के लिए घोषित किया गया।
इसी प्रकार एनआर प्लस हाई स्कूल सरायकेला की छात्रा कुमारी सोनाक्षी पड़िहारी ने चतुर्थ एवं महिला महाविद्यालय सरायकेला की छात्रा सानिया परवीन ने पांचवा स्थान प्राप्त किया। मौके पर नेहरू युवा केंद्र सरायकेला खरसावां द्वारा सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
