युवा जनशक्ति मोर्चा ने आदित्यपुर नगर निगम के समस्या को लेकर आयुक्त को ज्ञापांक सौपा …
आदित्यपुर (जगबंधु महतो) युवा जनशक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय झा आदित्यपुर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद जी से फ़ोन पर क्षेत्रिय समस्याओं से अवगत कराया साथ ही इससे अविलम्ब ठीक करने के लिए लिखित ज्ञापांक नगर आयुक्त को सौपा । जिसमे खासकर आदित्यपुर कॉलोनी रोड नंबर .4 से रोड नंबर.28 तक का मुख्य सड़क की मर्रम्मत अबिलम्ब करने की मांग किया गया ।
श्री झा ने कहा की मुख्य सड़क स्थिति काफी ख़राब हो गयी हैं आये दिन छोटे मोटे दुर्धटना होती और कई मौत भी हो गई है । दुर्घटना से बचने के लिए अविलम्ब सड़क की मरम्मती करवाया जाय साथ ही कुलपतंगा वार्ड नंबर.35 रोड नंबर 28 से मोतीनगर शिव शक्ति मंदिर की रास्ता में अँधेरा रहने के कारण असामाजिक लोगों का जमावड़ा लगा रहता हैं शाम होने पर महिलाओं की आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पडता हैं श्री झा ने मांग की इस रास्ते में रोड लाइट लगाया जाये और मोतीनगर साई कॉलोनी बाबा आश्रम में नाली जाम हैं जिसके कारण गन्दा पानी रोड में बह रहा हैं अविलम्ब सफाई करायी जाय । मीरूडीह रायडीह के सड़क के रोड लाइट की व्यवस्था किया जाये, मच्छर का प्रकोप बढ़ने से लोग परेशान है और कई बिमारियों का भी प्रकोप बढ़ गया है । इसे देखते हुये धुवां रहित सभी 38 वार्डों में नियमित रूप से फोगिंग किया जाये और सांप विच्छुए जैसे जहलीरे जंतु से निजाज पाने के लिए कार्बोलिक एसिड मुहैया कराये जाये
श्री झा ने खुले शब्दों में आदित्यपुर नगर निगम की कार्यशैली पर उदासीन रबैये से चिंता जताई हैं और कहा की पीछले वर्ष भी मोर्चा ने 11 सूत्री मांग सौपा गया था । नगर आयुक्त के द्वारा सभी कार्य को पुरा करने की हामी भरा गया था । परन्तु कार्य नहीं की गई थी । वही श्री झा ने चेतावनी देते हुये कहा की सौंपे गये मांग पत्र पर त्वरित कार्रवाही नहीं की जाती है । तो युवा जनशक्ति मोर्चा के द्वारा कार्यालय में ताला जड़ने का काम करेंगी ।
