सरायकेला (संजय कुमार मिश्रा) टीवी पर प्रसारित होने वाले इंडियाज टैलेंट फाइट सीजन टू नामक नेशनल लेवल रियलिटी शो में सरायकेला प्रखंड के हातिया गांव निवासी मनोज महतो का चयन हुआ है। उक्त रियलिटी शो के लिए मनोज महतो का चयन होने पर हातिया गांव समेत पूरे सरायकेला क्षेत्र में खुशी की लहर है। इंडियाज टैलेंट फाइट सीजन टू नामक नेशनल लेवल रियलिटी शो के लिए मनोज महतो ने 30 जुलाई 2020 को व्हाट्सएप के माध्यम से ऑनलाइन आडिशन दिया था। व्हाट्सएप ऑडिशन के आधार पर मनोज को मेगा आडिशन राउंड के लिए उत्तराखंड जाना पड़ा। जहां मनोज का चयन टीवी राउंड के लिए किया गया। सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले मनोज महतो ने बताया फिलहाल कोविड-19 को लेकर टी वी राउंड का दिन एवं तारीख निर्धारित नहीं हुआ है। इस रियलिटी शो में देश के विभिन्न राज्यों से सैकड़ो कलाकार भाग लेने आए थे। जिसमें मनोज महतो का चयन अंतिम रूप से हुआ है।
इसके साथ उभरते हुए सिंगर के रूप में मनोज महतो का शाइनिंग स्टार ऑफ झारखंड में भी सेमीफाइनल के लिए चयन हुआ है। हजारीबाग आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम में मनोज ने अपना बेहतर प्रदर्शन कर सेमीफाइनल तक पहुंच चुके है। राज्य स्तर पर कलाकारों के प्रतिभा को निखारने व राष्ट्रीय मंच प्रदान करने के उद्देश्य से ऑनलाइन नृत्य, गायन व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। फिलहाल इसका भी आगे का राउंड कोविड-19 की वजह से स्थगित कर दिया गया है। इससे पूर्व भी मनोज महतो कई मंच पर बेहतर संगीत गायन का प्रदर्शन कर अपने प्रतिभा को नया मंच दिया है। फिलहाल उनके गांव व पूरे सरायकेला के लोग अब उसे टीवी प्रोग्राम में देखने को उत्सुक है।