जमशेदपुर /पोटका – पोटका प्रखंड के विभिन्न जगहों में चुहाड़ विद्रोह के महानायक वीर शहीद गंगा नारायण सिंह जी का 231 वां जन्म जयंती भूमिज समाज द्वारा मनाया जा रहा है गंगा नारायण सिंह लगातार ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ जल, जंगल, जमीन और जीविका के लिए लगभग 60 वर्षों तक आंदोलन करते रहे. चुहाड़ विद्रोह के महानायक वीर गंगा नारायण सिंह द्वारा 1831 – 32 में ब्रिटिश सरकार के खिलाफ मैं आंदोलन चलाया जा रहा था और अंग्रेज के खिलाफ में आंदोलन करते हुए अंग्रेजों को भारत से भगाने का काम किए भूमिज समाज के सिद्धेश्वर सरदार के नेतृत्व में आज पोटका एवं धामधूम में गंगा नारायण सिंह जी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की गई साथ ही साथ उन्होंने कहा कि स्वशासी सरकार जल, जंगल, जमीन, जीविका को लगातार दोहन एवं लूट पर आमादा है जिसके कारण आस्था पर हमला एवं अस्मिता पर खतरा उत्पन्न हो रहा है आज हम सबको संकल्प लेना है कि हम सब आज अपने अस्मिता की लड़ाई के लिए जल, जंगल, जमीन एवं जीविका की रक्षा करते हुए वीर शहीद गंगा नारायण सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
Advertisements
Advertisements