Spread the love

जमशेदपुर /पोटका – कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर मुबारक बस्ती से सटे पहाड़ी पर बिजली तार के शॉर्ट सर्किट होने से टायर में लगी भीषण आग देखते ही देखते पूरे पहाड़ी को आग अपनी चपेट में ले लिया ।स्थानीय मुबारक बस्ती के ग्रामीणों के मदद से आग पर काबू पाया गया । हल्दीपोखर मुबारक बस्ती से सटे हुए पहाड़ी पर बीते रात करीब 9:00 बजे इलेक्ट्रिक तार से तार सट जाने के करण शॉर्ट सर्किट हो जाने से पहाड़ी में आग लग गई वही पेड़ों के बीच से बिजली तार गया हुआ है जिसके कारण तेज हवा चलते ही तार आपस में सटते हैं और शॉर्ट सर्किट हो जाता है जिससे आग की चिंगारियां गिरने लगती है चिंगारियां काफी तेज थी जिसके कारण पहाड़ी पर रखे टायरों में आग लग गई देखते ही देखते पूरे पहाड़ी को आग अपनी चपेट में ले लिया वही 20 मीटर में रिहायशी इलाका और उसके सामने 50 मीटर दूरी पर पेट्रोल पंप होने से लोगों में काफी दहशत का माहौल बन गया अफरा-तफरी के बीच विधायक निधि से मंगाया गया पानी टंकर की मदद स्थानीय लोगों और अपने घरों से पानी छिड़काव कर आग पर काबू पाया गया मुबारक बस्ती के मोहम्मद इम्तियाज एवं अजहर हुसैन अंसारी का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हमेशा यहां शॉर्ट सर्किट होता है हम लोग कई बार बिजली विभाग को इसकी सूचना दिए मगर विभाग द्वारा किसी तरह की कार्रवाई अब तक नहीं की गई जिसके कारण शॉर्ट सर्किट की वजह से आग निकलते रहता है यदि जल्द ही इस पर पेड़ की डालियों को नहीं काटा गया तो फिर इस तरह की घटना की पुनरावृति हो सकती है. घटना की सूचना कोवाली थाना प्रभारी अमित रविदास एवं पोटका अंचल अधिकारी एवं इम्तियाज अहमद को दी गई इसके बाद कोवाली थाना प्रभारी दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे तथा अंचल अधिकारी द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया.

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed