
सरायकेला -खरसवाॅ – जिले के खरसवाॅ विधान सभा के सिन्दुकोपा में धर्मिक स्थल संरक्षण के लिए विधायक निधि से 22 लाख की लागत व जाहिर थाना के चारहदिवारी निर्माण कार्य विधिवत् शुभारंभ किया गया । गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत खरसावां विधानसभा क्षेत्र के सिंदूकोपा में विधायक दशरथ गागराई ने जाहेरथान चहारदीवारी और सौंदर्यीकरण का विधिवत् शिलान्यास कर कार्य प्रारंभ किया. जनजाती क्षेत्रीय उपयोजना अंतर्गत बनने वाले योजना की प्रक्कलित राशि 22 लाख रुपये है. गागराई ने कहा धार्मिक स्थलों को संरक्षित करना ही हमारी प्राथमिकता है. इसी क्रम में धार्मिक स्थलों को चिन्हित कर सौंदर्यीकरण का काम शुरू किया गया है. कार्यक्रम के दौरान विधायक ने ग्रामीणों की समस्या से अवगत हुए. साथ ही समाधान का आश्वासन दिया.

