
ताजा मामला जिले के घाघरा थाना अंतर्गत लोहरदगा सीमा स्थित झखरा गाँव के धोबी घाट नदी किनारे आज अहले सुबह 22 वर्षीय विमला कुमारी का शव पुलिस ने बरामद किया है।
परिजन के अनुसार
मृतिका युवती अपने घर से सुबह 8 बजे सब्जी में पानी पटाने के लिए निकली थी। युवती अपने खेत में पानी को पटा रही थी इसी बीच लगभग 3 से 4 की संख्या में अज्ञात अपराधी पहुंचा । जिसके बाद युवती की गला काट कर सनसनी खेज वारदात को अंजाम दिया है।
वही घटना के बाद घाघरा औऱ सीमावर्ती सेन्हा थाना के पुलिस संयुक्त रूप से घटनास्थल पहुंचे । शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिये गुमला भेजा गया ।अभी भी मामला के पीछे की कारणों को खंगालने में पुलिस लगी हुई है । वही आशंका जताई जा रही है की युवती के साथ दुष्कर्म कर गला रेतकर हत्या की गई है । फिलहाल घाघरा पुलिस ने परिजन के ब्यान के आधार पर अज्ञात लोगों पर मामले दर्ज कर जांच में जुटी गयी है।
