Spread the love

लोकसभा चुनाव 2024 हेतु एनआईसी सभाकक्ष में ईवीएम/वीवीपैट का प्रथम रैंडमाइजेशन कार्य संपन्न…

दुमका ब्यूरो रिपोर्ट

Advertisements

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए ईवीएम/वीवीपैट का प्रथम रैंडमाइजेशन का कार्य गुरुवार को एनआईसी दुमका के सभाकक्ष में संपन्न हुआ।इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी,सभी एआरओ एवं विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि की उपस्थिति में विधानसभावार यथा 07 शिकारीपाड़ा,10 दुमका,11 जामा,12 जरमुंडी के ईवीएम तथा वीवीपैट का रैंडमाइजेशन किया गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी आंजनेयुलु दोड्डे की देखरेख में ईवीएम/वीवीपैट के प्रथम रैंडमाइजेशन के उपरांत 07 शिकारीपाड़ा,10 दुमका,11 जामा,12 जरमुंडी के कुल 1117 मतदान केंद्रों के लिए बैलेट यूनिट,कंट्रोल यूनिट तथा वीवी पैट का चिन्हितिकरण किया गया।इसके उपरांत जिला निर्वाचन पदाधिकारी आंजनेयुलु दोड्डे ने ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया।इस दौरान विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Advertisements

You missed