सरायकेला -खरसावां ( संजय मिश्रा) इस वर्ष कोरोना संकटकाल को देखते हुए जिला वन एवं पर्यावरण संरक्षण विभाग द्वारा विशेष तौर पर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इसके तहत जिला वन एवं पर्यावरण संरक्षण पदाधिकारी आदित्य नारायण की उपस्थिति में राजनगर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना फ्रंटलाइन वारियर्स के हाथों पौधारोपण करवाकर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। जिसके तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अर्जुन सोरेन एवं अन्य डॉक्टर और एएनएम नर्स द्वारा कुल पांच फलदार और छायादार पौधों का रोपण किया गया। मौके पर उपस्थित फॉरेस्टर ईन चार्ज शुभम पंडा ने बताया कि डॉक्टर और एएनएम नर्स वर्तमान के कोरोना संकटकाल में फ्रंटलाइन वॉरियर्स के रूप में काम करते हुए लोगों की जिंदगियां सुरक्षित कर रहे हैं। इसलिए विशेष पहल के तहत विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण सुरक्षा की दृष्टि से उनके हाथों से पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया है। इस अवसर पर फारेस्ट डिपार्टमेंट की ओर से अमित मार्डी एवं सुनील जारीका मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Advertisements
Advertisements