Spread the love

सरायकेला – भाजपा नेता सह नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने नगर वासियों से विनम्र अपील की
बेवजह घर से बाहर ना निकले। वैक्सीन अवश्य ले। सर्दी, खांसी, बुखार होने पर छिपाएं नहीं टेस्ट जरूर कराएं।
संक्रमित मरीज जो होम आइसोलेशन में है। उनके परिवार के सदस्य किसी भी परिस्थिति में घर से बाहर मोहल्ले या बाजार में नहीं निकले। आवश्यक रोजमर्रा की सामग्री, दवा हेतु कंटेनमेंट जोन के पदाधिकारी (incident commander), अपने रिश्तेदार या मुझसे संपर्क करें। यथासंभव मदद करने की कोशिश की जाएगी।

Advertisements
Advertisements

सरायकेला नगर में बढ़ते कोरोनावायरस के संक्रमण और संक्रमित रोगियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर नगर पंचायत अंतर्गत सभी वार्ड वासियों से विनम्र अपील की है की वर्तमान समय काफी कठिन…. सावधानी और सतर्कता ही एकमात्र उपाय।

कोरना की दूसरी लहर पूरे देश में कहर बरपा रही है। संक्रमित मरीज के परिवारजन को जरूरी दवाएं, ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, दवाई और ऑक्सीजन भी बाजार में पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पा रहा है। संक्रमित मरीज के परिवार वाले एंबुलेंस और विभिन्न माध्यमों से अपने परिवार के संक्रमित मरीज को बचाने के लिए विभिन्न अस्पतालों, डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के सामने गिड़गिड़ा रहे हैं। वे उनको बेड भी नसीब नहीं करवा पा रहे हैं। बेबसी और लाचारी चेहरे पर साफ नजर आ रही है। पैसा और पैरवी कुछ भी काम नहीं आ रहा है। कुछ परिवारजन अपने परिवार के सदस्यों को संक्रमण के कारण खो चुके हैं।

पिछले साल से अब तक कोविड-19 से बचाव के लिए टीवी, रेडियो, सोशल मीडिया, अखबार, मोबाइल की कॉलर ट्यून, स्वास्थ्य मंत्रालय, प्रधानमंत्री, डब्ल्यूएचओ, राज्य सरकार, जिला प्रशासन एवं नगरीय प्रशासन सब कोई चीख चीख कर कोरोना की भयावहता के बारे में आम जनों को सचेत कर रहे है। लेकिन इन सबके बावजूद कुछ व्यक्ति और परिवारजनों की लापरवाही की कीमत आज समाज के साथ उस व्यक्ति और उसके परिवार वालों को चुकानी पड़ रही है।

Advertisements

You missed