सरायकेला-खरसवाॅ – जहां पूरे देश में कोरोना महामारी के दुसरी लहर का माहौल है। वही अस्पताल में बेड और ऑक्सीजन की किल्लत है । वैसी परिस्थति सरायकेला जिले के लोगों को जुझने की आवश्यकता नही पड़ेगी ।जिला कोविड के हजार के आंकड़ो तक पहुचने वाली है । ऐसी परिस्थति में जिला के सरकारी और गैर सरकारी अस्पताओं के अलावे चांडिल पॉलिटेक्निक में 30 बेड का ऑक्सीजन सपोर्टेड कोविड वार्ड बनाया गया है । जिसका ं उपायुक्त अरवा राजकमल ने दौरा किया जहां चांडिल अनुमंडल में स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज जो कि वर्तमान में पूरी तरह से खाली है जिसको 30 बेड का कोविड-19 वार्ड में तब्दील कर दिया गया है। तमाम बेड पर ऑक्सीजन की भी व्यवस्था रहेगी।उपायुक्त ने पत्रकारों को बताया कि यह तमाम बेड ऑक्सीजन सिलेंडर से सपोर्टेड रहेंगे क्योंकि गंभीर स्थिति लगातार बनती जा रही है और जिले के पास इतना समय नहीं है कि वह पाइपलाइन ऑक्सीजन की व्यवस्था तमाम बेड पर करवा सके . उक्त मामले की गंभीरता के लिए उन्होंने इचागढ़ विधानसभा की विधायिका सविता महतो से भी वार्ता की है और उनसे भी इन तमाम सुविधाओं के लिए एक विशेष अपील की है साथ ही साथ सरायकेला के उपायुक्त अरवा राजकमल ने पत्रकारों के माध्यम से दुबारा अपील की है कि जितना हो सके घर पर ही रहे बहुत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें क्योंकि स्थिति बहुत ही गंभीर होती जा रही है।