Spread the love

रण बिजय गुप्ता

Advertisements
Advertisements

साहिबगंज/जमशेदपुर –  झारखंड में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ोतरी के मद्देनजर  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने  की बडा  फैसला लिया है। जिस पर  मुख्यमंत्री ने 22 अप्रैल की  सुबह  6 बजे से 29 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक‘‘स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह’’ की घोषणा की है। सभी को इसका सख्ती से  अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है । कोरोना संक्रमण  के चेन को तोड़ने के  लिए सरकार ने यह  कड़ा फैसला लिया है  ।मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राज्यवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखण्ड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए इसके चेन को तोड़ना नितांत आवश्यक है। उन्होंने कहा की झारखण्ड एक गरीब राज्य है । हमारी शुरू से प्राथमिकता रही है कि जीवन और जीविका दोनों को बचाया जाय। इसे ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया है कि  22 अप्रैल प्रातः 06 बजे से  29 अप्रैल  06 बजे पूर्वा॰ तक ‘‘स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह’’ का सभी के द्वारा अनुपालन किया जायेगा। जिससे कोविड 19 के चेन को तोड़कर कर उस पर नियंत्रण किया जा सके। स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर मुख्यमंत्री ने जनता की सुविधा को देखते हुये कुछ अहम फैसला लिया है। जिसमे -आवश्यक सामग्री की दुकानों को छोड़कर अन्य सभी दुकाने बंद रहेंगी।भारत सरकार, राज्य सरकार तथा निजी क्षेत्र के चिन्हित कार्यालय को छोड़ सभी कार्यालय बंद रहेंगे।कृषि, औद्योगिक, निर्माण एवं खनन कार्य की गतिविधियां चलती रहेंगी।धार्मिक स्थल खुले रहेंगे परन्तु श्रद्धालुओं की उपस्थिति प्रतिबंधित रहेगी।
कोई भी व्यक्ति अनुमति प्राप्त कार्यों को छोड़कर अपने घर से बाहर नहीं निकलेगा।5 से अधिक व्यक्तियों का कहीं भी एकत्रित होना वर्जित रहेगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के संक्रमण को जन-भागीदारी से हीं रोका जा सकेगा। अपील कि अति आवश्यक कार्य छोड़कर अपने घर से बाहर नहीं निकलें।

Advertisements

You missed