Spread the love
  1. जनहित में संवेदनशीलता के साथ कार्य करते हुए जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाएं: अर्जुन मुंडा।

सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) जिले में विकास योजनाओं को गति देने के लिए “दिशा” की बैठक केंद्रीय जनजातीय मंत्री स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिले में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा किया गया। बैठक के दौरान पेयजल, बिजली एवं अन्य कुछ विभागों में कमी हो पाई गई हैं ।जिन्हें केंद्रीय मंत्री द्वारा जल्द से जल्द सुधारने का निर्देश दिया गया है।
विद्युत विभाग:-
जिले में सुदूर क्षेत्रो में विधुत आपूर्ति से सम्बंधित प्राप्त शिकायत एवं पूर्व के दिए गए निदेशों का समीक्षा करते हुए खराब पड़े ट्रांसफार्मर की मरम्मती कर विद्युत आपूर्ति कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ करने साथ ही पूर्व के लंबित योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए विद्युत आपूर्ति को प्रारंभ करने का निदेश दिया गया। इस दौरान बिजली के कैंन्सशन एवं किए जा रहें वसूली कई जानकारी प्राप्त कर बिजली के बकाया राशि में सुधार लाने के निदेश दिए।

Advertisements
Advertisements

वन प्रमंडल:-
दलमा क्षेत्र में बन रहे विभिन्न भवनों पर मंत्री द्वारा नाराजगी व्यक्त किया गया।वन तथा क़ृषि भूमि पर बने ईमारतो को सम्बंधित नोटिस जारी करने एवं अग्रतर कार्रवाही सुनिश्चित करने के निदेश दिया गया है।

कल्याण विभाग:-
सभी राजस्व गांव में वन पट्टा अधिनियम के तहत ग्राम सभा आयोजित कर वन पट्टा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।

कपाली नगर परिषद:-
कपाली जलापूर्ति योजना को नवंबर दिसम्बर तक पूर्ण करें। नल जल योजना के तहत 1लाख 80 हजार परिवार को जोड़ा जाना है जिसमे अब तक 1लाख 68 हजार परिवार वंचित है जिसका उपायुक्त को विशेष बैठक कर कार्य में प्रगति लाने हेतु निदेश दिया गया। तथा पिछले 10 साल तक का किए गए कार्य विवरणी के साथ अगले बैठक प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।

प्रदूषण:-
आधुनिक इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड के समीप नाला दुरुपयोग सम्बंधित प्राप्त शिकायत को संज्ञान में ले जांंच करने के निदेश दिया गया है। मंत्री ने कहा प्राप्त शिकायत के अनुसार नाला का पानी पी कर जानवरो को क्षति हो रही है।

आपूर्ति शाखा :-
प्रधानमंत्री अन्न कल्याण योजना के तहत मी से दिवाली तक प्रति यूनिट 5- 5 किलो चावल प्रत्येक परिवार को उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसके तहत उपायुक्त को वास्तविकता में वितरण कर रहें एवं मिल रहें लाभुकों से जांंच करने की बात कही गई। उन्होंने कहा स्थानीय जनप्रतिनधियों को भी योजना के तहत वितरण किए जा रहें कार्यों की जानकारी दिया जाए।

स्वास्थ्य विभाग-
कोविड 19 टेस्ट एवं टीकाकरण की जानकरी प्राप्त कर अभियान में प्रगति लाते हुए 18 या उससे अधिक आयु के ऐसे व्यक्ति जो कोविड टीका से वंचित रह गए है उन्हें टीका करने के निदेश दिए हैं।

 

बैठक में सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा, रांची सांसद संजय सेठ, जिला परिषद अध्यक्षा शकुंतला माहली ,नगर पंचायत अध्यक्षा मीनाक्षी पटनायक, उपायुक्त अरवा राजकमल, एसपी आनंद प्रकाश एवं सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed