Advertisements


साहिबगंज (रणविजय गुप्ता) वैश्विक महामारी कोरोना के रोकथाम को लेकर एक बार फिर व्यवसाय वर्ग व समाजसेवी लोग अपना सहयोग देने में आगे आ रहे है।पाकुड़ जिला में विभिन्न क्षेत्र के व्यवसाय वर्ग के लोगों ने लगभग 1 करोड़ 30 लाख रुपये का सहायता जिला प्रशासन को दिया। ताकि इन राशि से अत्याधुनिक उपकरण खरीदा जा सके।जिससे कोरोना महामारी से ग्रसित लोगों का इलाज हो सके।कोरोना को हराने के लिए कोयला कंपनी डब्ल्यू पी डी सी एल अमड़ापाड़ा के द्वारा 72 लाख रूपये, अडानी ग्रुप गोड्डा ने 30 लाख ,युवा पत्थर व्यवसायी अजहर इस्लाम के नेतृत्व मे रोड साइट माइनिंग आँनर एसोसिएशन मालपहाड़ी ने 10 लाख, रेलवे साइडिंग पत्थर व्यवसायी 10 लाख,एंव पाकुड़ विधानसभा के पूर्व विधायक अकील अख्तर के पुत्र अफीफ अमसाल ने 8 लाख रुपये का सहयोग जिला प्रशासन को सौंपा।
