बहरागोड़ा – कांग्रेस कमेटी बहरागोड़ा कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष सनत भोल के नेतृत्व में शोक सभा आयोजित किया गया जिसमें प्रतिष्ठित डॉक्टर सन्दीप घोष, प्रफेसर पद्मलाभ बेरा एवं गालूडीह जमीनी कांत बीएड कॉलेज के संस्थापक यामिनी कान्त महतो के आकस्मिक निधन पर उनकी आत्मा को शांति प्रदान के लिए श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सनत भोल, तापस महापात्र, बिष्णु घोष, निखिल करन, रिंकू बेरा, शिबशंकर बेरा आदि उपस्थत थे।
