Spread the love

जमशेदपुर ( पोटका)-– पूर्वी सिंहभूम में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है इसके मद्देनजर पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त द्वारा कड़े निर्देश दिए गए हैं वहीं बिना मास्क के पकड़े जाने पर लोगों पर कई तरह के दंड का प्रावधान किया गया है.

   मैं आपको बता दूं कि आज पोटका प्रखंड अंतर्गत हल्दीपोखर सप्ताहिक बाजार में अंचल अधिकारी इम्तियाज अहमद एवं कव्वाली थाना प्रभारी अमित कुमार रविदास द्वारा युद्ध स्तर पर मास्क जांच अभियान चलाया गया. कोविड-19 के नियमों का कड़ाई के साथ पालन करवा गया जो व्यक्ति बिना मास्क के पाये गये वैसे व्यक्ति को उठक बैठक कराया गया ताकि लोग मास्क का प्रयोग करें एवं उनको कोरोना  जैसे खतरनाक बीमारियों  से बच सके पोटका अंचल अधिकारी इम्तियाज अहमद द्वारा सुबह के 8:00 बजे से ही हाता, हल्दीपोखर, पोटका आदि जगहों में विभिन्न दुकानों में जाकर दुकानदारों को सचेत कर रहे हैं कि बिना मास्क के किसी भी ग्राहक को समान ना दें और खुद मास्क पहने ऐसा नहीं करते हैं तो दुकानों को सील किया जाएगा. जांच अभियान में सीआई उपेंद्र कुमार, राजस्व उपनिरीक्षक एसपी रुद्रा आदि उपस्थित रहे

You missed