सरायकेला। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी सरायकेला खरसावां के तत्वाधान नीमड़ीह प्रखंड के आदरडीह सामुदायिक विकास भवन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन कर 109 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला सचिव देवाधिदेव चटर्जी के नेतृत्व में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जमशेदपुर एमजीएम की मेडिकल टीम एवं सरायकेला- खरसावां जिले के सदर अस्पताल का मेडिकल टीम में रक्त अधिकोष केंद्र के लैब टेक्नीशियन अर्धेन्दू सिंह एवं लैब टेक्नीशियन शिव कुमार सिंह द्वारा सहयोग किया गया। कार्यक्रम में नीमडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित रहे।
