Spread the love

चांडिल डैम के विस्थापितों के पुनर्वास में हो रही विसंगति, अनुदान निधि व जल स्तर 180 मीटर से नीचे रखने को लेकर मुख्यमंत्री से मिले विधायक सविता महतो…

चाण्डिल: (कल्याण पात्रा) ईचागढ़ के विधायक सविता महतो सोमवार को रांची स्थित प्रोजेक्ट भवन में मुलाकात कर एक मांग पत्र सौपा। मांग पत्र में विधायक ने चांडिल डैम के विस्थापितों के पुनर्वास में हो रही विसंगति, अनुदान निधि व चांडिल डैम का जल स्तर 180 मीटर से नीचे रखने का मांग किया। साथ ही विधायक ने मुख्यमंत्री से कहा चांडिल बांध प्रक्षेत्र में कुल 116 गांव पूर्णत प्रभावित हुए हैं परंतु वर्तमान में जल संसाधन विभाग द्वारा आर एल 183 मीटर तक के प्रभावित ग्रामों को पूर्णत पुनर्वास सुविधा मुहैया नहीं कराई गई है ऐसी स्थिति में जनहित में आर एल 180 मीटर तक ही जल भंडारण करना श्रेयस्कर है।

Advertisements

मात्र 43 ग्रामो के विस्थापितों का पुनर्वास की दिशा में पहल की जा रही है जबकि कुल 116 गांव को पूर्व पुनर्वास की दिशा में पहल होनी चाहिए। विधायक ने मुख्यमंत्री से कहा पुनर्वास कार्यालय में निधि भी उपलब्ध नहीं है एवं पुनर्वास कार्यालय चांडिल संख्या 2 द्वारा विस्थापितों के पुनर्वास अनुदान राशि का भुगतान निधि के अभाव में अबरुद्ध रखा गया है। पुनर्वास कार्यालय एवं अपर निदेशक कार्यालय में संपर्क स्थापित करने पर यह पता चला कि निधि की अधियाचना कई बार विभाग को पत्राचार के माध्यम से की गई है परंतु विभागीय उदासीनता के कारण अब तक कोई ठोस पहल नहीं की जा सकी है।

विधायक ने मुख्यमंत्री से स्वर्णरेखा परियोजना अंतर्गत चांडिल बांध निर्माण से हुए 116 गांव के सभी विस्थापितों के पुनर्वास हेतु तथा उनके अनुदान राशि को विमुक्त करने एवं चांडिल बांध के जलस्तर को आरएल 180 मीटर से नीचे रखने का मांग किया।

Advertisements

You missed