सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) कोरोना महामारी में अनाथ हुए बच्चों या फिर घर के कमाने वाले के गुजर जाने से बेसहारा हुए परिवार और बच्चों को चिन्हित कर उन तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने और संरक्षण देने के झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार बृहस्पतिवार को कालापाथर गांव पहुंची।
जहां प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार एवं उपायुक्त अरवा राजकमल द्वारा पीड़ित परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया। इस अवसर पर कोविड-19 के कारण मौत हुई पारा शिक्षक के संतान को स्पॉन्सरशिप का लाभ दिया गया। साथ ही पत्नी सुधृति महतो को अंबेडकर आवास योजना एवं विधवा पेंशन योजना का लाभ प्रदान करते हुए तत्काल के लिए सुखा राशन उपलब्ध कराया गया। इसके साथ ही सुधृति महतो को आंगनवाड़ी सेविका के साथ टैग करते हुए भविष्य में योजनाओं के लाभ प्रदान करने की कवायद की गई। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि योजना के तहत अपने परिवार के कमाने वाले मेंबर को खो चुके बच्चों की पढ़ाई हर हाल में जारी रखी जाएगी। इसके अलावा जिले भर में भी ऐसे परिवार और बच्चों को चिन्हित किया जा रहा है जिन्होंने कोरोना संकटकाल में कोविड-19 के कारण अपने परिवार के कमाने वाले व्यक्ति को खो दिया है। या फिर मां पिताजी दोनों को खोने के कारण बच्चे अनाथ हो चुके हैं। उक्त परिस्थिति में सरकारी योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचाने के लिए लगातार क्षेत्र भ्रमण किया जा रहा है। इस अवसर पर प्राधिकार के सचिव कुलदीप मान, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी संध्या रानी एवं जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी .