शिविर में 25 मोतियाबिंद प्रभावितों को ऑपरेशन के लिए किया गया रवाना…
सरायकेला Sanjay । उत्कलमणि आदर्श पाठागार सरायकेला द्वारा आयोजित की गई नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच एवं ऑपरेशन कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को 25 मोतियाबिंद प्रभावित मरीजों को ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया। पाठागार प्रांगण से जमशेदपुर के पूर्णिमा नेत्रालय हॉस्पिटल के लिए बस के माध्यम से मोतियाबिंद पीड़ितों को रवाना किया गया। बताया गया कि मोतियाबिंद ऑपरेशन के पश्चात सभी को उचित इलाज के साथ पुनः सरायकेला उत्कलमणि आदर्श पाठागार के प्रांगण में लाया जाएगा। सभी प्रक्रियाएं संस्था के सहयोग से नि:शुल्क किया जा रहा है। मरीजों की रवानगी के अवसर पर पाठागार के उपाध्यक्ष सुदीप पटनायक, महासचिव जलेश कवि, सह सचिव पवन कवि, खेल सचिव भोला महंती, अर्जुन कर, चक्रधर महंती सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
