Spread the love

ब्लड डोनेशन कैंप सम्मान समारोह का आयोजन कर ब्लड डोनेशन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 45 को किया गया सम्मानित…

सरायकेला – संजय मिश्रा । जिला स्वास्थ्य समिति सरायकेला-खरसावां के तत्वावधान सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में ब्लड डोनेशन कैंप सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार सिन्हा के हाथों ब्लड डोनेशन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्थाओं के 45 प्रमुख लोगो को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर डीपीएम निर्मल दास, डॉ चंदन कुमार, सदर अस्पताल मैनेजर संजीत राय, ब्लड बैंक सरायकेला के लैब टेक्नीशियन शिव कुमार सिंह, लैब टेक्नीशियन अरधेन्दू कुमार सिंह, एएनएम नर्स चिंता कुमारी की प्रमुख उपस्थिति में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं को सम्मानित किया गया। मौके पर सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार सिन्हा ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी संस्था एवं लोगों की हौसला अफजाई एवं प्रेरित करते हुए कहा कि रक्तदान महादान और जीवनदान के स्वरूप है। और इस कार्य में लगे सभी राष्ट्रहित एवं जनहित में पुण्य के भागी होते हैं। मौके पर सम्मानित होने वालों ने आगे भी इस प्रकार के स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन करते हुए राष्ट्र सेवा एवं मानव सेवा करने का संकल्प लिया।

Advertisements
Advertisements

You missed