Spread the love

अनियंत्रित होकर गिरने से 48 वर्षीय साइकिल सवार की हुई ऑन द स्पॉट मौत; आक्रोशित ग्रामीणों ने सीनी-मोहितपुर सड़क किया जाम…

सरायकेला: संजय मिश्रा

सरायकेला: सरायकेला सीनी ओपी क्षेत्र अंतर्गत सीनी-मोहितपुर सड़क मार्ग पर गुजरने वाली एक कंपनी के ट्रक के कारण अनियंत्रित होकर गिरने से साइकिल सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौत से गुस्साये स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सीनी ओपी पुलिस ने शव को हटाने के लिए स्वजनों से आग्रह किया। लेकिन बिना मुआवजा के शव को स्वजन हटाने को तैयार नहीं था। फिर एक कंपनी के अधिकारियों से समझौते के बाद स्वजन शव उठाने को तैयार हुए और स़ड़क जाम हटाया। मृतक की पहचान चड़कपाथर गांव निवासी 48 वर्षीय रतन मांझी उर्फ कोचे माझी के रूप में की गई। मृतक रविवार सुबह साइकिल से सीनी बाजार आया हुआ था। जहां से घरेलू सामान खरीद कर वापस घर चड़कपाथर लौट रहा था।

इस दौरान मृतक रतन मोहितपुर जर्जर सड़क से होकर गुजर रहा था। सड़क पर निर्माणाधीन पुलिया पर पहुंचते ही वह साइकिल समेत गिर पड़ा। गिरने के दौरान उसका गर्दन पुलिया के रेलिंग के लिए छोड़े गए सरिया में धंस गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि जब मृतक पुलिया से गुजर रहा था उसी वक्त एक ट्रक भी पुलिया से गुजरा, जिससे वह अनियंत्रित होकर गिर गया। बताया गया कि मोहितपुर सड़क पर नियमित रूप से कंपनी का भारी भरकम वाहन चलता है। भारी भरकम वाहन चलने के कारण सड़क अत्यंत जर्जर हो गई है। ग्रामीणों द्वारा इस घटना के बाद कंपनी पर मृतक के आश्रितों को सहयोग राशि की देने की मांग करते हुए काफी देर तक शव नहीं उठाए, बाद में कंपनी के साथ हुए समझौते के बाद घटनास्थल से शव को उठा लिया गया है।

मृतक का परिवार काफी गरीब है, वह सीनी बाजार में सब्जी बेचकर अपना परिवार चलता था। बताया गया उक्त पुलिया का निर्माण भी कंपनी द्वारा कराया गया है लेकिन किनारे में रेलिंग के लिए सरिया छोड़ दिया गया है। मामले को लेकर पूर्व पंचायत समिति सदस्य सह मानवाधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय की महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती सुमन कारूवा ने प्रबंधन को उचित निर्णय लेते हुए उचित मुआवजा दिलाने के लिए वर्तमान जनप्रतिनिधियों के समक्ष आवश्यक वार्ता करने की मांग की है। ताकि पीड़ित परिवार को उचित न्याय मिल सके।

Advertisements

You missed