Spread the love

सरायकेला खरसवाॅ – जिले के चाण्डिल प्रखंड स्थित श्याम कला भवन चांडिल कोरोना के दुसरा लहर में श्री श्याम भोजनम् योजना के तहत् कोरोना संक्रमण से प्रभावित परिवारों जो घरों पर ही कोरोटाईन हैं ऐसे परिवार को तीन पहर की पौष्टिक आहार आर्पूति कर रहे है । पिछले लाॅकडाउन में

Advertisements
Advertisements

संस्था ने सैकड़ों लोगों को राशन बांटकर अपना समाजिक दायित्व का निर्वाह किया । वही दुसरी लहर में भी कार्यकर्ता में सेवा भाव से कोरोना संक्रमित परिवारो को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।

श्री श्याम कला भवन चांडिल के द्वारा। चांडिल के 6 किलोमीटर के अन्दर कोरोना संक्रमित परिवारों को सुरूची पौष्टिक आहर श्री श्याम भोजनम् योजना के तहत् घरों तक पहुँचाने काम कर रही है । कला भवन के सचिव संजय चौधरी जानकारी देते हुए बताया की चांडिल क्षेत्र के विभिन्न मुहल्ला, बस्तियों में हमारे संस्था के द्वारा संक्रमित परिवारों के लिए पौष्टिक भोजन पहुंचाया जा रहा है जिसमें दाल भात रोटी सब्जी के अलावा दही एवं फल की व्यवस्था की जा रही है कला भवन के सचिव संजय चौधरी ने सभी से अपील करते हुए कहा चाण्डिल के कोई भी संक्रमित परिवार हमारी इस योजना का लाभ ले सकता है लाभ लेने वाले परिवार का नाम पूर्णता गुप्त रखा जाएगा इस पूरे कार्यक्रम में कला भवन उपाध्यक्ष राजीव साहू दुर्गा चौधरी संजय शर्मा ,मोंटी चौधरी, विक्रम जालान ,रोहित चौधरी , चंदन रुंगटा, पीयूष दत्ता, मयंक रुंगटा ,सहित सभी सदस्यों का सक्रिय रूप से सहयोग मिल रहा है ।

Advertisements

You missed