Spread the love

कोलाबीरा फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर हुई एकेडमी की बैठक

सरायकेला। सरायकेला अंचल के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत मुड़िया पंचायत के कोलाबीरा फुटबॉल मैदान में रविवार को आदिवासी तिलका मांझी फुटबॉल अकैडमी की बैठक हुई। जिसमें पिछले वर्ष की भांति नए वर्ष के उपलक्ष्य में 29 एवं 30 जनवरी 2022 को दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता आयोजित करने को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में विचार विमर्श करते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रवेश शुल्क 20000 निर्धारित किया गया है।

Advertisements
Advertisements

बैठक में उपस्थित थे अख्तर हुसैन ने कहा कि इस बार नव वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित कोलाबीरा फुटबॉल टूर्नामेंट ऐतिहासिक होगा। टीम के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए इस बार विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ दो लाख 11,000 रुपए प्रथम पुरस्कार दिया जाएगा वहीं उपविजेता टीम को 161000 दिया जाएगा। रविंद्र मंडल ने कहा कि पिछले वर्ष खेल प्रतियोगिता के आयोजन में जिले के विभिन्न क्षेत्र से आई फुटबॉल टीम तथा खिलाड़ी एवं स्थानीय खेल प्रेमियों का काफी सहयोग मिला। जिससे इतने बड़े आयोजन को सफल बनाने में एटीएफए सफल रही है। प्रशासन का भी काफी सहयोग रहा था। आदिवासी तिलका फुटबॉल अकैडमी इस बार भी स्थानीय जनता, खेल प्रेमी, खिलाड़ी एवं फुटबॉल क्लब तथा प्रशासन का सहयोग की अपेक्षित करती है। यह फुटबॉल प्रतियोगिता कोल्हान प्रमंडल के लिए ऐतिहासिक रहेगा। बैठक में मुख्य रूप से मोहम्मद करीम लाल, बहादुर सिंहदेव, इरफान अंसारी, शिशिर महतो, अनादि महतो, कार्तिक नायक, शेख अलाउद्दीन एवं मोहम्मद इरशाद समेत काफी संख्या में एकेडमी के सदस्य उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed