सरायकेला: पश्चिमी सिंहभूम जिले के डीपीएम विजय कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की एक टीम शनिवार को सरायकेला पहुंची। जहां सदर अस्पताल में कायाकल्प योजना को लेकर दूसरे लेवल की जांच की। इसके बाद राज्य स्तरीय पदाधिकारी द्वारा तीसरे स्तर की जांच की जाएगी जिसके बाद अस्पताल को फाइनल रेटिंग दी जाएगी। टीम में सदर अस्पताल चाईबासा के अस्पताल प्रबंधक सुदीप चंद्र भी शामिल रहे। इसमें सैनिटेशन एवं स्वच्छता, हाइजीन, पेशेंट फ्रेंडली,अस्पताल कीपऑप,वेस्ट मैनेजमेंट आदि बिंदुओं पर जांच की गई। जांच के दौरान कुछ बिंदुओं पर कमी पाई गई है। जिसे एक माह के अंदर पूर्ण करने का निर्देश अस्पताल प्रबंधन को दिया गया है। टीम द्वारा सरायकेला सदर अस्पताल के प्रबंधक संजीत रॉय से विभिन्न जानकारी ली गई।
Related posts:
RAJNAGAR NEWS:माझी परगना ने पारसनाथ मामले में सरकार की कार्रवाई पर कड़ी निंदा कर विरोध जताया। जानिये ...
ट्रूनेट और आरटी पीसीआर के माध्यम से 1256 सैंपल की जांच के क्रम में जिले में शनिवार को 57 नए कोरोना स...
बहरागोड़ा के खंडामौदा गांव में डॉ गोस्वामी के प्रयास से 23 जून को आयोजित होगा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिव...
