Spread the love

बीआरसी में शुरू हुआ चार दिवसीय एमडीएम सॉफ्टवेयर इंस्टॉलेशन कैंप।

सरायकेला। सरायकेला स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में चार दिवसीय एमडीएम सॉफ्टवेयर इंस्टॉलेशन कैंप का शुभारंभ किया गया। इसका विधिवत उद्घाटन एसीपी अमित विश्वकर्मा ने किया। कैंप के पहले दिन सरायकेला प्रखंड के 16 तथा खरसावां प्रखंड के 7 विद्यालयों के टेबलेट का सॉफ्टवेयर का इंस्टॉलेशन करवाया गया।

Advertisements
Advertisements

बताया गया कि पूर्ण रूप से सही स्थिति वाले टेबलेट में ही इंस्टॉलेशन का काम कैंप में किया जा रहा है। टेबलेट में सॉफ्टवेयर इंस्टॉलेशन का काम जेएपी आईटी के मार्फत से डायमंड इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड के सर्विस इंजीनियर अशोक कुमार राणा, अप्पू महतो एवं आशीष कर्मकार के द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सरायकेला दिलीप कुमार, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रविकांत भकत, एमआईएस कोऑर्डिनेटर सहदेव पाल, राजाराम महतो, रूपेश महंती एवं नरेंद्र प्रसाद सिंह की मुख्य उपस्थिति में बताया गया कि आगामी 28 दिसंबर को ऊंचाई एवं राजनगर प्रखंड का, 29 दिसंबर को गम्हरिया एवं चांडिल प्रखंड का तथा 30 दिसंबर को नीमडीह, इचागढ़ एवं कुकड़ू प्रखंड के विद्यालयों के टेबलेट सॉफ्टवेयर का इंस्टॉलेशन किया जाएगा।

Advertisements

You missed