Spread the love

फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए शुरू हुआ कोविड-19 का प्रिकॉशन डोज,

जिला समाहरणालय परिसर में उपायुक्त सहित अन्य ने भी लिया

प्रिकॉशन डोज………

सरायकेला। सोमवार से जिले के सदर अस्पताल सहित विभिन्न प्रखंडों के टीकाकरण केंद्रों पर हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स एवं गंभीर बीमारी से ग्रसित 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए कोविड-19 संक्रमण से बचाव को लेकर प्रिकॉशन डोज दिए जाने का शुभारंभ किया गया।

Advertisements
Advertisements

बताया गया कि वैसे उक्त संबंधित जनों को प्रिकॉशन दोष दिया जा रहा है जिन्होंने कोविड-19 टीकाकरण का दूसरा डोज 9 माह पूर्व लिया है। इसी क्रम में सोमवार को जिला समाहरणालय परिसर में टीका केंद्र स्थापित किया गया। जहां उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी अरवा राजकमल ने प्रिकॉशन डोज का पहला टीका लेकर इसका शुभारंभ किया।

मौके पर उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी धनवीर लकड़ा, जिला कल्याण पदाधिकारी लक्ष्मण हरिजन एवं एडीपीओ प्रकाश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारियों ने भी कोविड-19 से बचाव के लिए प्रिकॉशन डोज लिया।

मौके पर उपायुक्त ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी आवश्यक एतिहातों का पालन करें। और जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे महा टीकाकरण अभियान में सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने का एकमात्र उपाय आवश्यक एतिहातों का पालन और कोविड-19 टीका है।

उपायुक्त ने बताया कि जिले में अब तक लगभग 78% लोगों का टीकाकरण किया गया है। और शेष बचे लाभुकों को संक्रमण से बचाव के लिए कोविड-19 का टीका लेना अति आवश्यक है। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा डोर टू डोर कोविड-19 वैक्सीनेशन वन और सभी अस्पतालों में कोविड-19 का टीका लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले में अब सभी विद्यालयों में 15 से 18 वर्ष के विद्यार्थियों को भी टीका लगाया जा रहा है।

Advertisements

You missed