राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर डीएलएसए ने
आयोजित किया विधिक जागरूकता शिविर……
सरायकेला। नियमित रूप से जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम चला रही जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर सीनी के सोहनडीह गांव स्थित बेसिक स्कूल में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया।
शिविर में स्थानीय उपभोक्ता फोरम के सदस्य प्रदीप मिश्रा एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव कुमार क्रांति प्रसाद ने संबोधित किया। शिविर को संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने स्थानीय महिलाओं, पुरुषों एवं छात्राओं को विभिन्न तरह के कानूनों की जानकारी दी। जिसमें मुख्य रुप से महिला उत्पीड़न, डायन कुप्रथा एवं शिक्षा से संबंधित एवं शिक्षा से संबंधित कानूनों की जानकारी देने के साथ-साथ मुख्य रूप से उपभोक्ता संरक्षण के विषय में लोगों को बताया गया।
उन्होंने लोगों से अपील की कि बाजार में सामान खरीदने पर कैश मेमो अवश्य लें। जिससे सरकारी राजस्व की चोरी नहीं हो सके। सामान खरीदते समय यदि कोई त्रुटि हो तो उपभोक्ता न्यायालय में मामला लेकर आ सकते हैं। सरायकेला में उपभोक्ता फोरम पूरी तरह से कार्यरत है। और उपभोक्ता फोरम के पीठासीन पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह ने कार्यभार संभाल लिया है। जब भी उपभोक्ता संबंधी कोई शिकायत हो तो अपने अधिकार को पाने के लिए उपभोक्ता फोरम का शरण ले सकते हैं।
शिविर को पैरा लीगल वालंटियर मुकेश साहू, भक्तु मार्डी, कुणाल गोडसोरा एवं बिट्टू प्रजापति ने भी संबोधित किया। प्राधिकार के सचिव ने बताया कि मंगलवार को जिले के विभिन्न हिस्सों में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा उपभोक्ता संबंधी कानून को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया।