Spread the love

घूम-धाम से लगेगी मेला, तैयारी को लेकर बैठक सपन्न

सर्वसम्मति से मनोज सिंह को बनाया गया अध्यक्ष……

रांची – रामनवमी पूजन की तैयारी को लेकर श्री महावीर मण्डल केन्द्रीय समिति नामकुम की बैठक साल नामकुम बाजार में मुखिया अनिता तिवी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन नागकुम केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में श्री महावीर मण्डल राँची जयसिंह यादव उपस्थित थे ।

Advertisements
Advertisements

बैठक में श्री यादब ने कहा कि सरकार के गाइडलाइन के अनुसार झाँकी, अडा-प्रदर्शन, और झण्डा जुलूस निकाला जाएगा। सभी अखाड़ाकारियों को झण्डा, तलवार लेकर मेला लगाने के लिए जागरूक किया जायेगा। कोरोना महामारी के दौरान सभी धार्मीक अनुष्ठान पर प्रतिबंध था । यही दो वर्ष के बाद कोरोना को हराकर किया मेला लगया जा रहा है । विभिन्न अखाड़ा से आए हुए प्रतिनिधियों ने अपने-अपने सुझाव दिए। नशापान, शराब, मास, महली पर मेला के दिन प्रतिबंध लगाया जाएगा इस संर्दभ में प्रशासन को समिति द्वारा ज्ञापान सौपा जायेगा। बैठक का संजय सिंह मुन्ना बड़ाईक, बिकू सिंह ,प्रभुदयाल बड़ाईक, शारदा देवी, छोटू सिंह, काशीनाथ महतो, रंजीत बड़ाईल ने भी सम्बोधित किया।

वही बैठक में सर्वसम्मति से से अखाड़ा साल पर बंजरंगबली का झण्डा लगाया गया । साथ ही केन्द्रीय समिति अध्यक्ष जय सिंह यादव ने श्री महावीर मण्डल, नागकुम केन्द्रीय समिति की घोषणा की गई जिसमें मनोज कुमार सिंह को इस वर्ष भी सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए चुन लिया गया ।

कमिटि का गठन इस प्रकार

बैठक में संजय सिंह, सरोज देवी प्रमुखत कडाईक, रंजीत बड़ाईक भुषण महतो, विकू सिंह, अनिल हिंद सारदा देवी बब्लू सिंह हरिन्द्र सिंह, अनशुम राय, मुरीधर प्रकाश भारती इंन्दु देवी, रजनी देवी, बबलू मुण्डा, कृष्णा पी शर्मा, दर्जनों कार्यकर्त्ता शामील है ।

Advertisements

You missed