Spread the love

 

साहिबगंज
रण बिजय गुप्ता(संथाल ब्यूरो)

Advertisements
Advertisements

हेल्थ एण्ड वेल्नेस सेंन्टर के चौथे वर्षगांठ के अवसर पर साहिबगंज जिला में कई का आयोजन किया गया।
जिसमे टी0बी0 के रोगियों की पहचान से संबंधित प्रतियोगिता, म्यूजिकल चेयर, चित्रांकन आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी को सहिया साथी के द्वारा पुरस्क्रीत किया गया। साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों को प्रेरित करने के लिए 100 मीटर की रेस, निशानेबाजी आदि कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें सहिया सी एच ओ ने अपनी भूमिकाएं दर्ज की। जिला में वर्तमान में 55 एस डब्ल्यू सी संचालित किए जा रहे हैं। जिनमें से सभी 55 एस डब्ल्यू सी में इन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विभिन्न एच डब्ल्यू सी में टेलीमेडिसिन की सुविधा की शुरुआत भी की गई। टेलीमेडिसिन के जरिए दूरदराज के ग्रामीणों को तुरंत चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई जा सकेगी एवं कोई भी ग्रामीण अपने नजदीकी एस डब्ल्यू सी में जाकर ऑनलाइन चिकित्सकों से स्वास्थ्य परामर्श ले सकता है । चिकित्सकों द्वारा उन्हें मेडिसिन की पर्ची देते हुए उपचार बताया जाएगा।

Advertisements

You missed