नपं अध्यक्षा ने उपायुक्त को पत्र लिखकर सरायकेला नगर क्षेत्र में
बिजली की अनियमित आपूर्ति पर रोक लगाने की मांग की……
सरायकेला। सरायकेला नगर पंचायत अध्यक्षा मीनाक्षी पटनायक ने उपायुक्त को पत्र लिखकर सरायकेला नगर क्षेत्र में हो रही बिजली की अनियमित आपूर्ति पर रोक लगाने की मांग की है। अपने लिखें पत्र में उन्होंने बताया है कि विगत 1 सप्ताह से नगर क्षेत्र में बिजली विभाग द्वारा बिजली आपूर्ति करने में भारी अनियमितता और मनमानी देखा जा रहा है।
बिजली से संबंधित जनता की शिकायत को अभियंता द्वारा दरकिनार किया जाता है। उन्होंने बताया है कि महीने भर से नगर की जनता प्रचंड गर्मी के प्रकोप से त्राहिमाम कर रही है। बिजली की अनियमित आपूर्ति होने के कारण पेयजल आपूर्ति में भी भारी समस्या उत्पन्न हो रहा है। इससे बच्चे, वृद्ध जन और असाध्य रोगियों को अनेक असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने उपायुक्त से मांग की है कि नगर की जनता के हित को ध्यान में रखते हुए उक्त आधारभूत समस्या का स्थाई समाधान की दिशा में बिजली विभाग को उचित आदेश दिया जाए।
