राजनगर प्रखंड कार्यालय विभाग के सभी पदाधिकारियों के साथ पंचायत समिति सदस्यों की पहली औपचारिक बैठक सम्पन्न
राजनगर प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रखंड प्रमुख ओलिभ ग्रेस कुल्लू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक में सबसे पहले प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत समिति सदस्यों से परिचय प्राप्त किया।
बैठक में पंचायत समिति सदस्यों को सभी पंचायत समिति सदस्यों को योजनाओं को कैसे करना है. इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई.
बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड उप प्रमुख सुमना देवी,विधायक प्रतिनिधि धर्मा मुर्मू,प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ाह, अंचलाधिकारी धनन्जय कुमार,बी ई ओ सुनील केशरी,बीटीएम अमिताभ माझी, प्रधान मंत्री आवास प्रखंड समन्वयक सावन सोय, बीपीओ मनोज तियु, पंचायत समिति सदस्य मुनीराम हेम्ब्रम, मनोज कुमार महतो आदि उपस्थित थे.
बैठक में पीएचइडी,एवं विजली विभाग के पदाधिकारी अनुपस्थित थे. दोनों विभाग के पदाधिकारियों का मोबाइल फोन नम्बर पंचायत समिति सदस्य को शेयर किया गया।
वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा 27 समिति सदस्यों मे प्रति वर्ष चार मुखियाओं को समिति की बैठक में शामिल होने की अनुमति दी।वहीं इस वर्ष के लिए 21 मुखियाओं में चार को चुनना था।जिसके लिए लोटरी के माध्यम से एदल,बड़ा सिजूलता, बान्दु एवं धुरीपदा पंचायत के मुखिया को बैठक में शामिल होने के लिए चुना गया।
