Spread the love

रूपानाचना में 25 केवी का ट्रांसफार्मर एक महीने में पाँच बार हुआ खराब,ग्रामीण परेशान।नए ट्रांसफार्मर की जा रही मांग

Advertisements

राजनगर प्रखंड के एदल पंचायत अंतर्गत रुपानाचना गाँव के ग्रामीण इन दिनों बिजली ट्रांसफार्मर के लगातार खराब होने से ग्रामीण काफी परेशान है।बताया जा रहा है एक महीने में लगातार पांच बार खराब ट्रांसफार्मर खराब हो चुका है। और हर बार ग्रामीण आपसी कलेक्शन कर बिजली मिस्त्री को बुलवा कर बनाते आ रहे है।वहीं मंगलवार को भी ट्रांसफार्मर खराब होने से ग्रामीण बिजली विभाग से नए ट्रांसफार्मर की मांग करने लगे।इसी दौरान ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव रूपा नाचना में सड़क की हालत भी बदहाल है। बारिश के दिनों में गांव घुसने वाली कच्ची सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे बन जाते हैं और गड्ढों में पानी भर जाता है। यदि गांव में कोई बीमार पढ़ जाए तो एंबुलेंस तक नही पहुंच पाती है।इसलिए सरकार एवं प्रशासन से हम मांग करते है कि रूपानाचना गांव में बिजली और सड़क की उचित व्यवस्था करें।

Advertisements

You missed