स्नेक कैचर राजा बारिक ने बेहद जहरीले काले नाग को घर से रेस्क्यू कर जंगल में पहुंचाया।
सरायकेला। राजनगर के बाना गांव स्थित एक घर के किचन में जहरीले काले नाग के देखने के बाद घर में अफरा-तफरी मच गई। बाद में गांव की आस पड़ोस के लोग भी पहुंचकर काले नाग की खबर लेने लगे। जिसके बाद घर के किचन रूम को अच्छी तरह से बंद कर सरायकेला के स्नेक कैचर राजा बारिक को इसकी सूचना दी गई।
सूचना के बाद बाना गांव पहुंचे स्नेक कैचर राजा बारिक ने बेहद ही सुरक्षित तरीके से काले नाग को रेस्क्यू किया। जिसे देखने के लिए गांव के लोग उमड़ पड़े। बाद में स्नेक कैचर राजा बारिक ने सुरक्षित तरीके से रेसक्यू किए गए उक्त काले नाग को लगभग 20 किलोमीटर दूर लाकर उसके प्राकृतिक आवास कोपे जंगल में छोड़ दिया। स्नेक कैचर राजा बारिक ने बताया कि रेस्क्यू किया गया काला नाग बेहद ही जहरीला प्रजाति का होता है।