Spread the love

नेहरू कप हॉकी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में कुचाई की टीम रही ओवरऑल विजेता…..

 

सरायकेला (संजय मिश्रा)  खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय तथा सरायकेला- खरसावां जिला प्रशासन के सौजन्य से आयोजित नेहरू कप हॉकी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में कुचाई की टीम ओवरऑल चैंपियन रही।

Advertisements
Advertisements

अंडर- 17 बालक वर्ग में कुचाई ने जहां राजनगर प्रखंड की टीम को 3-0 से पराजित किया। वही अंडर 15 बालक वर्ग में चांडिल की टीम को भी कुचाई प्रखंड की टीम ने 4- 0 से पराजित कर विजय हासिल की। इस प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सरायकेला प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने कहा कि हॉकी के क्षेत्र में भी अभी हमारा जिला अपने अस्तित्व की पहचान कराने में सफल हो रहा है। हम सिर्फ मंजिल की ओर अग्रसर हैं।

उन्होंने विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। कुचाई की दोनों टीमों के साथ-साथ बालिका वर्ग में विजयी सरायकेला कस्तूरबा की टीम राज्य स्तर में आयोजित नेहरू कप हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शनिवार को सिमडेगा के लिए रवाना होगी। खेल विभाग द्वारा सभी टीमों को जर्सी एवं गोलकीपर पैड उपलब्ध कराए गए हैं।

समापन समारोह के विशिष्ट अतिथि के रूप में राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र के निदेशक तपन कुमार पटनायक, भारतीय तीरंदाजी संघ के सचिव सुमन चंद्र मोहंती, जिला ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव सिकंदर महतो, डीएसए सचिव मोहम्मद दिलदार, बलराम महतो, बीएस राव, शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के पौत्र सचिन महतो, हिमांशु महंती, अमृत महतो, दिवाकर सोरेन सहित कई खिलाड़ी उपस्थित रहे।

Advertisements